मुख्यपृष्ठनए समाचारअमित शाह की मेहमाननवाजी ...मुंबईकरों की जान पर भारी!

अमित शाह की मेहमाननवाजी …मुंबईकरों की जान पर भारी!

स्वागत में लगाए गए कई बैनर गिरे
सड़क यातायात में पैदा कर रहे हैं बाधा
सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई आगमन पर शहर भर में उनके स्वागत के लिए बैनर लगाए गए थे। अब ये बैनर मुंबईकरों की जान के लिए खतरा बन गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से होते हुए सी लिंक तक जगह-जगह पर लगे इन बैनरों में से कई बैनर हवा से रोड पर गिर गए हैं। ऐसे में ये न केवल यातायात में बाधा डाल रहे हैं, बल्कि बाइक और कार से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जान का खतरा भी बन गए हैं।
बिना किसी नियम या सुरक्षा मानकों का पालन किए लगाए गए इन बैनरों में से करीब २० फीसदी बैनर तेज हवाओं के कारण गिर चुके हैं। यातायात के दौरान अचानक किसी बड़े बैनर का गिरना दुर्घटना की बड़ी वजह बन सकता है, जिससे लोगों की जान पर बन आई है। पहले भी सड़क के किनारे नियमों का उल्लंघन करते हुए लगाए गए इसी तरह के बैनरों ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह के वक्त मुंबईकरों को परेशान किया था। उस समय भी कई वाहन चालकों को बैनरों के कारण दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा था। मुंबई जैसे व्यस्त शहर में, जहां हर दिन लाखों लोग सड़क यात्रा करते हैं, इस तरह की लापरवाही और अव्यवस्था गंभीर समस्याएं खड़ी कर सकती हैं। हाईवे और प्रमुख सड़कों पर लगे ये बड़े-बड़े बैनर न केवल शहर की सुंदरता को बिगाड़ते हैं, बल्कि वाहन चालकों का ध्यान भटकाने और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा पैदा करते हैं। मुंबई के जागरूक नागरिकों और यातायात विशेषज्ञों ने इन बैनरों को हटाने और भविष्य में ऐसे किसी भी आयोजन के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने की मांग की है।

अन्य समाचार