अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों ही एक बेहतरीन कलाकार हैं और आपको बता दें कि पूरे देश और दुनिया में उनकी पैâन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। फिल्मों से दोनों ने अपार सफलता हासिल की, लेकिन अब जल्दी ही दोनों अभिनेता फिल्म ‘वैट्टीयन’ में साथ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की साइड से एक तस्वीर सामने आई है और उसको देख हर कोई काफी ज्यादा इंप्रेस हो गया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की और उसमें उनके साथ रजनीकांत गले लगाते नजर आए। दोनों की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ में नजर आएगी। अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए वैâप्शन में लिखा कि ‘मैं थाला द ग्रेट रजनी के साथ एक बार फिर से जुड़कर बहुत ही सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वो बिल्कुल भी नहीं बदले और वैसे ही सरल, डाउन टू अर्थ और विनम्र है।’ अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट शेयर होते ही तेजी से वायरल हो गई। इसके साथ ही कुछ लोग बिग बी से रेखा के साथ भी वापसी के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘सरजी रेखा मैम के साथ भी वापसी कर लीजिए अब तो।’