मुख्यपृष्ठग्लैमरयौन उत्पीड़न पर अमला को न्याय की उम्मीद

यौन उत्पीड़न पर अमला को न्याय की उम्मीद

जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न की गंदगी को बाहर ला दिया है। हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि अगला नंबर किसका है? या कि अगला आरोप कौन अभिनेत्री लगाती है? बहरहाल, अब अभिनेत्री अमला पॉल ने मलयालम सिनेमा में महिलाओं की स्थिति पर जारी हुई जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट को परेशान करने वाला बताया है। उन्होंने कहा, ‘रिपोर्ट से परेशान करने व चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं…उम्मीद है कि मामले में न्याय मिलेगा। वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (डब्ल्यूसीसी) ने इस रिपोर्ट को सामने लाने के लिए अथक प्रयास किया है।’ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मलयालम सिने उद्योग में मची इस हलचल की आग दूसरी जगहों पर भी पैâलती है क्या?

अन्य समाचार

एक हैं हम