सामना संवाददाता / चंडीगढ़
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सात दिन बाद भी पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है। वह वेश और गाड़ी बदलकर लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। ‘वारिस पंजाब दे’ का चीफ अमृतपाल अलग देश खालिस्तान बनाने की पूरी प्लानिंग कर चुका था। उसने खालिस्तान का नया झंडा और अलग करेंसी बना ली थी। वहीं सिख रियासतों के झंडे तक बना लिए थे। इसके साथ प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फौज के अलावा एक क्लोज प्रोटेक्शन टीम भी बनाई गई थी। यही नहीं आनंदपुर खालसा फौज के हर व्यक्ति को स्पेशल नंबर भी अलॉट किया गया था। यह खुलासे अमृतपाल के लुधियाना में गिरफ्तार गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा ने किए हैं। खन्ना पुलिस की अमनीत कौंडल ने बताया कि तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा से कई अहम खुलासे व बरामदगी हुई हैं। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह के बारे में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। खालिस्तान के लिए वह किस हद तक जुनूनी था, इसका अंदाजा फोटो और वीडियो से लगाया जा सकता है जो शुक्रवार को खन्ना पुलिस ने जारी किए। खन्ना पुलिस को अमृतपाल के गनमैन के मोबाइल से कुछ ऐसे वीडियो और फोटो मिले हैं, जिससे पता चलता है कि अमृतपाल खालिस्तान बनाने की पूरी तैयारी में जुटा था।
संगत से चंदे पर ऐश कर रहा था अमृतपाल
अमृतपाल सिंह अपने खाने-पीने से लेकर ऐशोआराम की सारी चीजें लोगों द्वारा दिए जाने वाले चंदे के माध्यम से ही पूरी करता था। भले ही वह मर्सिडीज कार में सवार होकर निकलता था लेकिन वह उसने अपनी कमाई से नहीं खरीदी थी और न ही उसमें कभी खरीदकर पेट्रोल डलवाया था। यह सारा काम उसके समर्थक और संगत ही करती थी। ये खुलासे अमृतपाल सिंह के काबू किए समर्थकों ने पूछताछ के दौरान किए हैं। इसके अलावा एजेंसियां यह पता करने में लगी हैं कि विदेशों से फंडिंग के अलावा कितना पैसा स्थानीय लोगों के सहारे जुटाया था। साथ ही इसका प्रयोग कहां किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में आया है कि अमृतपाल सिंह खुद को काफी बड़ा पंथक नेता साबित करने में लगा रहता था।
बुलेट प्रूफ जैकेट लाया था गुरभेज सिंह तेजा
आरोपी गुरभेज सिंह तेजा २ महीने पहले बुलेट प्रूफ जैकेट लाया था। वह इन जैकेट्स का इस्तेमाल शूटिंग रेंज में गोलीबारी करने के समय करते थे। एक अन्य आरोपी हरसिमरत सिंह हुंदल अमृतपाल के हथियारों की देख-रेख आदि करता था। कुछ आधुनिक हथियार भी इनके पास थे, जिसमें लॉन्ग रेंज टेलीस्कोप भी है। खालिस्तान देश बनाने के लिए आरोपियों से कागजात आदि भी मिले हैं।
अलग-अलग शहरों के झंडे हुए बरामद
एसपी कौंडल ने बताया कि तजिंदर सिंह के मोबाइल से पुलिस को कई ऐसी वीडियो मिली हैं जिनसे इस बात का खुलासा होता है कि ये लोग देश विरोधी हरकतें कर रहे थे। पंजाब में अमन-शांति भंग करने की पूरी योजना बनी हुई थी। तजिंदर सिंह से कई देशों के झंडे, करेंसी और हथियारों की वीडियो मिली है। फोन में मैप भी मिला है, जिसमें पेशावर, लाहौर, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा को भी खालिस्तान का हिस्सा बनाने की योजना पर काम करने वाले थे।
पाकिस्तानी ड्राइविंग लाइसेंस हुआ बरामद
तजिंदर सिंह से पुलिस को एक पाकिस्तानी ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ है। हुसैन जाफर नाम के व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस तजिंदर सिंह के मोबाइल से पुलिस को बरामद हुआ है। पुलिस को शक है की आरोपी सीमा पार से अवैध हथियार व अन्य आपत्तिजनक सामग्री आदि लाते रहे हैं। पुलिस इस मामले में गहनता से पड़ताल में जुट गई है।