मुख्यपृष्ठअपराधट्यूशन टीचर के घर में अचानक घुसा अनजान शख्स, बच्चों पर किया...

ट्यूशन टीचर के घर में अचानक घुसा अनजान शख्स, बच्चों पर किया चाकू से हमला!

राजेश जायसवाल / मुंबई
भायखला के घोड़पदेव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के हेरंब दर्शन सोसाइटी में अचानक एक सिरफिरे व्यक्ति ने घर में घुसते ही किचन से चाकू लेकर दो नाबालिग बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी लीबंटा पटेल ने बताया कि वह इस इलाके में नया है और रास्ता भटक गया था, लेकिन जब लोगों ने उसे भगाने के लिए उसका पीछा किया तो वह डर गया। इसके बाद वह एक ट्यूशन टीचर के घर में घुस गया, जहां उसने दो बच्चों पर चाकू से हमला किया और लगभग एक घंटे तक घर पर कब्जा जमाये रखा।
वहीं, ट्यूशन टीचर जयश्री गोरडे ने बताया कि वह यहां कई बच्चों को पढ़ाती है, लेकिन बीते शुक्रवार को सिर्फ दो बच्चे थे और अचानक एक आदमी घर में घुस आया तो हम सब डर गए। आरोपी घर में घुसते ही सीधे किचन की तरफ दौड़ा और वहां से चाकू उठा लिया। हमें कुछ समझ में नहीं आया कि क्या हुआ? हम बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उस आदमी ने मुझे बाल पकड़कर खींचा और बच्ची जान्ह्वी पर चाकू से हमला कर दिया। मैं मदद के लिए जोर से चिल्ला रही थी, तभी सामने वाले घर के राहुल कलम्बे ने दरवाजा खोला। इस पर उसने राहुल को चाकू दिखाया और उसे घर के अंदर जाने कहा और उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसी दौरान मौका पाकर मैं बच्ची को लेकर बाहर निकल गई, लेकिन दूसरा बच्चा राज उसके साथ घर के अंदर रह गया।
भायखला पुलिस ठाणे की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंजूषा परब ने बताया कि सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के तीन दिन पहले उड़ीसा से मुंबई आया था और यहां एक पेंटर का काम कर रहा था। वह फोर्ट में कुछ लोगों के साथ रह रहा था, लेकिन शुक्रवार शाम को वह रास्ता भटक गया और भायखला पहुंच गया और यहां उसकी हालत देखकर लोगों ने उसे लाठी-डंडे से भगाने लगे। जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया।

घर में सिलेंडर ब्लास्ट करना चाहता था आरोपी
जयश्री गोरडे के पति विकास गोरडे ने बताया कि मुझे सूचना मिली की घर में कोई घुस गया है। इसके बाद मैं तुरंत घर पहुंचा और हॉल की खिड़की के पास अपनी स्कूटी खड़ी की और उसपर खड़े होकर आरोपी को समझाने की कोशिश कर रहा था। तभी आरोपी किचन से सिलेंडर हॉल में लेकर आया और घर में आग लगाने की बात करने लगा। इस दौरान उसने घर के सारे कपड़े, बिस्तर हॉल में फैला दिए और आग लगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन माचिस जली नहीं। इस बीच वह जैसे ही किचन में गया मैं विंडो से हॉल में कूद गया और मेरे पीछे दो लोग और कूदे, इसके बाद हमने आरोपी को पकड़ लिया।

अन्य समाचार