मुख्यपृष्ठग्लैमरआनंदी का बदमाश बॉडीगार्ड

आनंदी का बदमाश बॉडीगार्ड

बॉडीगार्ड तो कोई भी अपनी सुरक्षा के लिए रखता है। पर यदि कोई बॉडीगार्ड सुरक्षा करने की बजाय बॉडी से ही छेड़छाड़ करने लगे तो इसे क्या कहा जाएगा। यह कोरी गप्प नहीं है, बल्कि टीवी की छोटी आनंदी अविका गौर को ऐसा अनुभव हो चुका है। ‘१९२०: हॉरर ऑफ द हार्ट’ फेम अविका गौर ने कजाकिस्तान में हुई घटना के बारे में बताया कि जब वह एक इवेंट में स्टेज की ओर जा रही थीं, तब उनके ही बॉडीगार्ड ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि किसी ने मुझे पीछे से छुआ। जब मैं पीछे मुड़ी, तो वहां सिर्फ मेरा बॉडीगार्ड था। मुझे याद है कि यह दूसरी बार होने जा रहा था और फिर मैं चिल्लाई और इसे रोका।’ अब ऐसे बदमाश बॉडीगार्ड से सतर्क रहने की जरूरत है।

अन्य समाचार