मुख्यपृष्ठग्लैमरजजमेंट्स से परेशान अनन्या

जजमेंट्स से परेशान अनन्या

अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी एक्टिंग से ज्यादा अन्य कारणों से चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों उनकी नई वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ चर्चा में है। इस अवसर पर मीडिया में उनके इंटरव्यू चल रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि उन्हें कई बार जजमेंट्स का सामना करना पड़ा है और वे किस तरह से इनसे निपट रही हैं। अनन्या ने खुलासा किया, ‘सेलिब्रिटी होने के नाते मैं काफी जजमेंट्स का सामना करती हूं। हर किसी का एक अलग नजरिया होता है और लोग विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां करते हैं। हालांकि, मैंने समय के साथ यह सीख लिया है कि इन फालतू के जजमेंट्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए।’ वाकई ये काम अनन्या ने काफी अच्छा किया है। उम्मीद है कि अब उनका करियर रफ्तार पकड़ लेगा।

अन्य समाचार