भागकर आया पुलिस के रडार पर
२३ लाख की एमडी के साथ एएनसी ने दबोचा
जितेंद्र मल्लाह / मुंबई
करीब तीन साल पहले ‘नशीले जहर’ की लत का शिकार हुआ एक शख्स बाद में पैसा कमाने के लिए दूसरों को ड्रग्स भी बेचने लगा। मानखुर्द के लल्लू भाई कंपाउंड और आसपास के क्षेत्र में वह खामोशी से मादक पदार्थों की बिक्री का गोरखधंधा कर रहा था। लेकिन बुधवार को अचानक उसके सामने पुलिस आ गई तो वह घबरा गया। नजर चुराकर भागने के प्रयास में वह पुलिस के रडार पर आ गया।
बता दें कि डीसीपी प्रकाश जाधव के मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र दहिफले के नेतृत्व में मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) आजाद मैदान यूनिट की टीम विशेष गश्त पर निकली थी। मुंबई को ड्रग्स मुक्त करने की औचक मुहिम के तहत की जा रही इस गश्त के दौरान एक शख्स एएनसी टीम को देखकर कन्नी काटता नजर आया। एएनसी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास से ११५ ग्राम प्रतिबंधित एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत २३ लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी उक्त मादक पदार्थ कहां से लाता था तथा किन लोगों को बेचता था। एएनसी आजाद मैदान की टीम इसकी जांच कर रही है।