मुख्यपृष्ठनए समाचारऔर मौत `टक' से छूकर वापस लौट गई! ...  २० फुट ऊंचाई...

और मौत `टक’ से छूकर वापस लौट गई! …  २० फुट ऊंचाई से गिरा लोहे का छड़ और कार के आर-पार हो गया 

• ठाणे मेट्रो के काम में लगातार देखने को मिल रही है लापरवाही
सामना संवाददाता / ठाणे
लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर मेट्रो का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस मेट्रो के काम में लगातार हो रही लापरवाही के चलते आम नागरिकों की जान पर बन आई है। ऐसी ही भारी लापरवाही के चलते सोमवार को एक कामगार के हाथ से लोहे का छड़ गिर पड़ा, जो कि सीधे २० फुट नीचे जा रहे वाहन के आर-पार हो गया। वाहनचालक और उसके बगल में बैठे यात्री मौत से केवल कुछ इंच की दूरी पर थे। बता दें कि तीन हाथ नाका स्थित मेट्रो पुल पर सोमवार के दिन एक कामगार के हाथ से लोहे का छड़ गिर पड़ा। छड़ करीब २० फीट ऊपर से सीधे नीचे जा रहे वाहन में जा घुसा। लोहे का छड़ वाहन के आर-पार हो गई। इस घटना में वाहनचालक और उसके बगल में बैठा यात्री बाल-बाल बच गए। उसी प्रकार मेट्रो कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर कर एक महिला घायल हो गई थी इसके बावजूद एमएमआरडीए ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
मेट्रो कार्य में लापरवाही के मामले
पिछले कुछ महीनों में एमएमआरडीए की लापरवाही के कारण कई हादसे हो चुके हैं। जनवरी में कैडबरी जंक्शन पर मेट्रो के लिए खोदे गए गड्ढे में रखी लोहे की चादर महिला के ऊपर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
इसी तरह विहंग होटल इलाके में मेट्रो के लिए खोदे गए गड्ढे में एक महिला गिर गई। इस खोदे गए गड्ढे के आसपास सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं किए गए थे।
इस संबंध में वागले इस्टेट पुलिस स्टेशन में ठेकेदार कंपनी नूतन इंटरप्राइजेज के लोहे की छड़ ले जाने वाले कर्मचारी, सुपरवाइजर व दो इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अन्य समाचार