दलीप ट्रॉफी २०२४ के दूसरे राउंड में इंडिया ए और इंडिया डी के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। मैच में इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ऐसी हरकत की, जिसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है। दरअसल, इस मैच में श्रेयस अय्यर चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए, लेकिन ७ गेंद खेलनेवाले अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए। खलील अहमद ने अय्यर को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अय्यर के जमकर मजे लेने लगे। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘और स्टाइल मार…!’ इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए २९० रन बनाए थे। इंडिया ए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा ८९ रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी में मुलानी ने ८ चौके और ३ छक्के लगाए थे। जिसके बाद खबर लिखे जाने तक इंडिया डी की टीम ७० रनों के अंदर अपने ४ बड़े खिलाड़ियों के विकेट गवां चुकी है। संजू सैमसन भी इस पारी में खास कमाल नहीं कर पाए और महज ५ रन बनाकर आउट हो गए। अब श्रेयस की टीम थोड़ा मुश्किल में दिख रही है। श्रेयस अय्यर ने फरवरी २०२४ में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। निरंतरता में कमी के चलते उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जगह नहीं मिली।