सामना संवाददाता / मुंबई
फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड के ग्राहकों की संख्या फरवरी २३ में सालाना ५२.२ फीसदी की शानदार वृद्धि के साथ १३.३३ मिलियन पहुंच गई है। इस महीने कंपनी के साथ ०.४५ मिलियन नए ग्राहक जुड़े। फरवरी में कंपनी के सभी व्यावसायिक मापदंडों में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी की खुदरा राजस्व बाजार हिस्सेदारी बढ़कर २२.६ फीसदी हो गई, जो सालाना १७८ आधार अंकों की वृद्धि है। इसी अवधि में समग्र औसत दैनिक राजस्व सालाना ९७.८ फीसदी की वृद्धि के साथ बढ़कर १७.५७ ट्रिलियन रुपए हो गया। ऑर्डर की संख्या सालाना १८.८ फीसदी की वृद्धि के साथ बढ़कर ८३.५० मिलियन पहुंच गई। वहीं औसत क्लाइंट फंडिंग बुक १२.९९ बिलियन रुपए रहा। एंजल वन लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक दिनेश ठक्कर ने कहा कि कारोबार में जारी प्रगति हमारे मजबूत टेक-इनेबल्ड ग्रोथ रणनीतियों पर आधारित है। प्रभावी रूप से तकनीक का लाभ उठाते हुए, हम लोगों को उनकी धन सृजन यात्रा में इक्विटी और संबंधित उत्पादों का लाभ उठाने के लिए सशक्त बना रहे है। भविष्य में हम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाना जारी रखेंगे, क्योंकि हम सेवाओं की व्यापक श्रृंखला की पेशकश के साथ मौजूद हैं। एंजल वन लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफिसर प्रभाकर तिवारी ने कहा कि हम अपने कारोबारी मानकों में मजबूत वृद्धि देख रहे हैं, क्योंकि हम अपनी डिजिटल क्षमता का प्रभावी रूप से लाभ उठाने में सक्षम हैं। हमारे प्रदर्शन में हो रहा लगातार सुधार हमारे उत्पाद, सहज ग्राहक अनुभव, मजबूत डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों और जुड़ाव केंद्रित रणनीति के बारे में बताता है। एंजल वन ने अपना सुपर ऐप पेश कर दिया है, जो पांच प्रमुख स्तंभों आसान, पारदर्शिता, उपलब्धता, विश्वसनीयता और चपलता पर आधारित है। यह एप सभी यूजर्स या उपयोगकर्ताओं के लिए दोनों प्लेटफार्मों आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है।