अमर झा / भायंदर
मीरा-भायंदर में घनकचरा प्रकल्प की समस्या को लेकर मीरा-भायंदर में हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं। अब मैकेनिकल कंपोस्टिंग प्रकल्प को शहर से बाहर स्थापित करने की मांग पेंकरपाड़ा वासी करने लगे हैं। इस मांग पर पेंकरपाड़ा निवासी को स्थानीय विधायक गीता जैन का भी समर्थन मिल रहा है। गीता जैन ने मनपा आयुक्त को पत्र लिख कर मांग किया है कि प्रकल्प को आबादी से बाहर शहर से दूर स्थापिर किया जाए, अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ज्ञात हो कि मीरा भायंदर मनपा प्रशासन ने ठोस कचरे के निपटान के लिए मैकेनिकल कम्पोस्टिंग प्रकल्प को मीरा रोड के पेंकरपाड़ा के भूमि आरक्षण क्रमांक ३५३ पर स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया है, इस प्रस्ताव का स्थानीय रहवासी विरोध करते हुए प्रकल्प को शहर से दूर जहां आबादी न हो, ऐसे जगह लगाने की मांग करते हुए विधायक गीता जैन से मुलाकात किया। विधायक ने आम लोगों की मांग का समर्थन करते हुए मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर प्रकल्प को आबादी से दूर लगाने की बात कही और ऐसा न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। गीता जैन ने मनपा के क्रियाकलाप पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में अब तक बनी कोई भी ठोस कचरा परियोजना ठीक से काम नहीं कर रही है।