मुख्यपृष्ठनए समाचारमाटुंगा में पार्किंग टावर के खिलाफ गुस्सा उफान पर ...हेरीटेज माटुंगा बचाओ...

माटुंगा में पार्किंग टावर के खिलाफ गुस्सा उफान पर …हेरीटेज माटुंगा बचाओ अभियान शुरू! …ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान ने पकड़ी रफ्तार

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के माटुंगा सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर २२ मंजिला पार्विंâग टावर के निर्माण के खिलाफ स्थानीय नागरिकों का विरोध अब और तेज हो गया है। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बचाने की कोशिश में स्थानीय निवासियों ने ‘सेव हेरीटेज माटुंगा’ नाम से एक ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है, जिसे केवल दो दिनों में करीब १०० लोगों का समर्थन मिल चुका है।
इस अभियान की शुरुआत स्थानीय कार्यकर्ता चेतन त्रिवेदी ने की है, जिन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त भूषण गगरानी को लिखित पत्र भेजा है। त्रिवेदी ने मांग की है कि बीएमसी माटुंगा पार्किंग टावर की व्यवहार्यता रिपोर्ट सार्वजनिक करें और नागरिकों की शंकाओं का समाधान करने के लिए एक सार्वजनिक सत्र आयोजित करें। त्रिवेदी ने कहा है कि हमने बीएमसी को सात दिनों की चेतावनी दी थी कि वे इस परियोजना की व्यवहार्यता रिपोर्ट को सार्वजनिक करें और नागरिकों की शंकाओं का समाधान करें।
सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल
माटुंगा सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित ओपन पार्किंग स्पेस पर यह २२ मंजिला मैकेनाइज्ड पार्किंग टावर बनाया जाना प्रस्तावित है। माटुंगा के निवासियों का आरोप है कि यह परियोजना पास के एक वाणिज्यिक परिसर के निर्माण में मदद के लिए लाई जा रही है और यह क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
बेस्ट की निष्क्रियता पर सवाल
गुरुवार को बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) के अधिकारियों ने माटुंगा पार्किंग टावर साइट का निरीक्षण किया। चेतन त्रिवेदी ने कहा, ‘बेस्ट अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि टिकट काउंटर के पास स्थित सबस्टेशन की दीवार जर्जर हालत में है।’ बेस्ट के एक सलाहकार ने बताया, ‘सबस्टेशन को पार्किंग टावर योजना के तहत फिर से डिजाइन किया जाना था। चूंकि परियोजना अभी तक अंतिम रूप में नहीं आई है इसलिए इसे ‘तत्काल मरम्मत’ के तहत ठीक किया जाएगा।’

अन्य समाचार