मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के भरवारा स्टेट के पास एक मकान में संचालित हो रहे चर्च में 50 से अधिक लोगों के जमा होने पर कॉलोनी के लोगों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और नारेबाजी की।
मौके पर एडीसीपी ईस्ट पंकज कुमार, एसीपी विभूतिखंड राधा रमण भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चर्च में मौजूद 20 लोगों को थाने ले गए।
अधिवक्ता बीके ओझा ने हिंदुओं के धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए मकान को सील करने और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सामान्य घरेलू मकानों को किराये पर लेकर गरीब लोगों को टारगेट करके धर्मांतरण का धंधा पूरे प्रदेश में चल रहा है। कुछ ही दिनों में जौनपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, कौशांबी और देवरिया में ऐसे धर्मांतरण कराने वालों को हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने सबक सिखाते हुए कानूनी कार्रवाई करवाई है। शिक्षा और सेवा की आड़ में चलने वाला धर्मांतरण के धंधे में रोजगार दिलाने का प्रलोभन दिया जाता है। प्रार्थना में आने वालों को नकद व भेंट के नाम पर अवश्य सामग्री दी जाती है, जबकि चर्च की तरफ से मौजूद मोरिस कुमार ने धर्म परिवर्तन के आरोप को गलत बताया। उनका कहना है कि रविवार की वजह से सभी लोग प्रार्थना के लिए जमा हुए थे। दर्जनों लोगों ने चर्च पर हमला बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए कैमरे भी तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक धर्म परिवर्तन कराने जैसी किसी बात का प्रमाण नहीं मिला है।