मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति'पीलीभीत गौरव' उपाधि से नवाजे गए अंग्रेज सिंह

‘पीलीभीत गौरव’ उपाधि से नवाजे गए अंग्रेज सिंह

 

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
स्थानीय गनपत सहाय पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. अंग्रेज सिंह को पीलीभीत में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने ‘पीलीभीत गौरव’ उपाधि से नवाजा है।

उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत के वाणिज्य संकाय और नोबल एकेडमी पोखरा,नेपाल के संयुक्त तत्वावधान में ‘बच्चों और विद्यार्थियों के विकास में निवेश: सतत् आर्थिक विकास की नींव’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में नोबल एकेडमी पोखरा,नेपाल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वेश्वर आचार्य और देश -विदेश के ख्यातिलब्ध शिक्षाविदों,शोधार्थियों और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दूसरे दिन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद जितिन प्रसाद ने इस संगोष्ठी के समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह “राणा”को उपाधि महाविद्यालय द्वारा “पीलीभीत गौरव सम्मान”से सम्मानित किया। प्रो.अंग्रेज सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य,बौद्धिक और सामाजिक विकास में निवेश करने की बात कही और शैक्षिक संगठनों के साथ -साथ सामाजिक संगठनों का भी आह्वान किया। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मुख्य रूप से डा.रवीन्द्र शुक्ल पूर्व शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,डॉ.एस.पीएस संधु, डॉ.सौरभ सक्सेना, डॉ.राजेश वर्मा, डॉ.राखी मिश्रा, डॉ.विपिन नीरज, डॉ.संजय दूबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

अन्य समाचार