मुख्यपृष्ठनए समाचारघर से नाराज होकर पति गया ‘मधुशाला' ...नशे में आकर पत्नी की...

घर से नाराज होकर पति गया ‘मधुशाला’ …नशे में आकर पत्नी की नाक काट डाला!

ग्वालियर जिले में पत्नी ने मायके जाने की जिद की तो शराबी पति इतना नाराज हो गया कि उसने गुस्से में घर से निकलकर शराब की दुकान पर जाकर खूब शराब पीया। नशे की होकर घर आकर ब्लेड से पत्नी की नाक काट दी। साथ ही धमकाते हुए भाग गया कि अगर वह मायके गई तो जान से मार देगा। जानकारी के अनुसार घाटीगांव थाना क्षेत्र के पुल का पुरा गांव का रहने वाला प्रीतम आदिवासी शराबी है और नशा करने के बाद आए दिन वह अपनी पत्नी मीना के साथ मारपीट करता था। होली के दूसरे दिन देर शाम को वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट कर गाली-गलौज करने लगा। मारपीट से नाराज मीना ने कहा कि वह अपने मायके जा रही है। इससे प्रीतम का गुस्सा और भी सातवें आसमान पर हो गया। नशे में वह चुपचाप धारदार ब्लेड उठा लाया। जब तक मीना कुछ समझ पाती, तब तक उसने मीना को पकड़कर उसकी नाक काट दी। नाक से खून के फब्बारे छूटने लगे, उसने भागने के पहले धमकी भी दी कि अगर मायके गई तो वह उसे जान से मार डालेगा। घायल महिला के पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर उसके आरोपी पति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी पति फरार है। पुलिस तलाश कर रही है।

अन्य समाचार