भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में १० विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सुपर-४ में टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को और दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया। लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रहती थी। अगर भारत ये मैच हारता तो पाकिस्तान की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती थी। भारत की पारी समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग के जमकर मीम्स शेयर हुए थे। इस घटना पर अब पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने करारा जवाब दिया है। सुनील गावस्कर ने उन लोगों पर कड़ा प्रहार किया, जिनका यह कहना था कि टीम इंडिया जानबूझकर श्रीलंका के खिलाफ अपना सुपर-४ मैच हारना चाहती थी, ताकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। गावस्कर ने कहा है कि पश्चिमी सीमा के पार उन सभी लोगों के चेहरे पर यह करारा तमाचा है जो श्रीलंका के खिलाफ २१३ रन पर आउट होने के बाद चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि भारत जानबूझकर मैच हार रहा है, ताकि पाकिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हो जाए। ये लोग कितने नासमझ और मूर्ख हैं। इन लोगों ने इस संभावना के बारे में भी नहीं सोचा कि जब भारत, श्रीलंका से मैच हार जाता और फिर पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को मात दे देती, उसके बाद इंडिया बनाम बांग्लादेश गेम बारिश की भेंट चढ़ गया होता तो भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता। ऐसे में भारत जानबूझकर श्रीलंका से क्यों हारेगा?