मुख्यपृष्ठग्लैमरगुस्साईं मिसेज मल्होत्रा

गुस्साईं मिसेज मल्होत्रा

यूं तो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हमेशा हंसती-मुस्कुराती नजर आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कियारा को गुस्सा भी आता है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी और बाद में उसे डिलीट भी कर दिया। इसकी वजह भी बड़ी दिलचस्प है और वह वजह उनके पतिदेव सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ी हुई है। दरअसल, एक्ट्रेस अपनी आनेवाली फिल्म `सत्यप्रेम की कथा’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी दौरान कियारा ने फिल्म का एक सीन शेयर किया था। सीन शादी का है, जिसमें कियारा और कार्तिक मंडप में बैठकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो पर पैंâस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर ऐसे-ऐसे कमेंट करने शुरू कर दिए कि एक्ट्रेस भड़क गर्इं और गुस्से में पोस्ट ही डिलीट कर दिया। लगता है पैंâस द्वारा पतिदेव पर किए गए कमेंट उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आए। तभी तो फिल्म के प्रमोशन के ऐन मौके पर तस्वीर शेयर करने के बाद कियारा को उसे डिलीट करना पड़ा।

अन्य समाचार