मुख्यपृष्ठनए समाचारबिना बताए घूमने जाने से नाराज माता-पिता ने बेटी को बांधकर गर्म...

बिना बताए घूमने जाने से नाराज माता-पिता ने बेटी को बांधकर गर्म राॅड से दागा

माता पिता गिरफ्तार, भाई फरार
मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर स्थित सेवरही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती 15 दिन पूर्व पड़ोस में रिश्तेदारी में आए युवक और दो सहेलियों के साथ उत्तराखंड घूमने चली गई। इससे नाराज पिता ने युवक पर अपहरण का केस दर्ज करा दिया। युवती घर आई तो घरवालों ने युवक पर उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाने के लिए दबाव बनाया। युवती को लेकर मां-बाप थाने पहुंचे। 26 जुलाई को पुलिस कलमबंद बयान के लिए युवती को कोर्ट में ले गई। वहां युवती ने बयान बदल दिया और दोस्त को निर्दोष बताते हुए खुद की मर्जी से घूमने जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने अपहरण के दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। कानूनी कार्रवाई के बाद 28 जुलाई को पुलिस ने युवती को घरवालों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बेटी को प्रताड़ित नहीं करने के लिए घरवालों को चेतावनी भी दी थी।

इधर, बेटी का बयान बदलना और युवक को बचाना मां-बाप को इतना नागवार लगा कि दो अगस्त की रात को मां-बाप और छोटे भाई ने उसे हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। शोर मचाने पर मुुंह में कपड़ा ठूंस दिया। गर्म रॉड और कल्छुल से दागे, जिससे वह बेहोश गई। तीन अगस्त को दिन में 11 बजे उसे होश आया तो घर से भागकर पड़ोसी के घर पहुंची। वहां से पुलिस को फोन किया। कुछ देर बाद पुलिस युवती के घर पहुंच गई। घरवाले घटना को झूठा बताते हुए पुलिस से उलझ गए। बुरी तरह झुलसी युवती को पुलिस सेवरही सीएचसी ले गई। इलाज के कुछ देर बाद युवती ने पुलिस को बताया कि मां-बाप और छोटे भाई का उसे जलाकर मारने का इरादा था। वह भागी नहीं होती तो रात में घरवाले उसे जान से मार डालते। पुलिस ने बेटी की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मां-बांप और भाई पर केस दर्ज कर लिया। सेवरही थाने के इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। बेटी को यातना देने के आराेपी मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फरार चल रहे भाई की तलाश की जा रही है।

अन्य समाचार