सामना संवाददाता / मुंबई
अमरावती में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद नवनीत राणा की सभा में कल भारी हंगामा हो गया। इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी। अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में आयोजित प्रचार सभा के दौरान भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा के भड़काऊ भाषण से नाराज लोगों ने उन्हें दौड़ा लिया। युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में आयोजित इस सभा में कुछ नाराज लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकीं।
हालांकि, घटना के वक्त नवनीत राणा बाल-बाल बच गर्इं। स्थिति बिगड़ने के बाद नवनीत राणा खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंचीं और सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। इस घटना से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस घटना के बाद नवनीत राणा खल्लार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल पर कड़ा बंदोबस्त किया है। फिलहाल शांति बनी हुई है। बताया जाता है कि प्रचार सभा के दौरान जब नवनीत राणा का भाषण चल रहा था तो कुछ लोग जोरदार नारेबाजी और हंगामा करने लगे। उस वक्त ‘युवा स्वाभिमान’ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझाने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने नारेबाजी जारी रखी। सभा में भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने कुर्सियां फेंक दीं। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।