मुख्यपृष्ठग्लैमरनाराज शकीरा ने छोड़ा स्टेज

नाराज शकीरा ने छोड़ा स्टेज

विश्व कप फुटबॉल के लिए ‘वाका वाका’ जैसा गीत गाकर पूरी दुनिया में धूम मचा देनेवाली गायिका शकीरा के लटके-झटके के दुनिया में करोड़ों दीवाने हैं। हालत यह है कि लाइव शो में शकीरा के एक-एक ठुमके पर दर्शकों का बेकाबू शोर देखने-सुनने लायक होता है। खैर, हाल ही में फ्लोरिडा के एक शो में शकीरा स्टेज पर डांस कर रही थीं। इस दौरान उनकी ड्रेस के नीचे से फैंस वीडियो बनाने लगे। इस बदतमीजी से शकीरा नाराज हो गर्इं। इसके बाद वे स्टेज से उतर गर्इं। एक रेडिट यूजर ने पैंâस की इस हरकत पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लोग कितने घटिया होते हैं।’

अन्य समाचार