मुख्यपृष्ठसमाचारआक्रोशित ग्रामीणों ने जल निगम परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

आक्रोशित ग्रामीणों ने जल निगम परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

उमेश गुप्ता / वाराणसी

मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव स्थित पुरानी बाजार में पिछले दो महीनों से जल निगम द्वारा जलापूर्ति न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को जल निगम परिसर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि (मिर्जामुराद) गौर गांव स्थित पुरानी बाजार में महीनों से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके कारण गांव के लोग पानी की किल्लत से महीनों से जूझ रहे हैं।
इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत किए जाने के बावजूद पेयजल की समस्या का निवारण नहीं हो पाया, ऐसे में लोगों को पानी के लिए दूर-दराज भटकना पड़ रहा है। इस वजह से गुस्साए दर्जनों ग्रामीणों ने जल निगम परिसर में पहुंच `पानी दो, पानी दो’ का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में अतुल मोदनवाल, अजय प्रजापति, पवन केशरी, बाबू गुप्ता, आशीष मोदनवाल, कन्हैया, सुजीत, शिवम व आरिफ सहित दर्जनों की संख्या में बाजारवासी शामिल रहे।

अन्य समाचार