मुख्यपृष्ठनए समाचारअनिल देशमुख का पेन ड्राइव सबूतों के साथ विस्फोट करेगा ... फडणवीस...

अनिल देशमुख का पेन ड्राइव सबूतों के साथ विस्फोट करेगा … फडणवीस को खुली चुनौती

सामना संवाददाता / मुंबई
मेरी जो कुछ ‘क्लिप्स’ आपके पास हैं, यदि आपमें हिम्मत है तो उसे बाहर निकालो। इस तरह की खुली चुनौती राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दी है। उन्होंने कहा कि मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के किए गए १०० करोड़ रुपए की वसूली मामले से यदि आजादी चाहिए तो चार झूठा हलफनामा दो, ऐसा दबाव फडणवीस ने हम पर बनाया था। उस घटनाक्रम का पेन ड्राइव मेरे पास है और फडणवीस की साजिशों का सबूतों के साथ विस्फोट करूंगा। इस तरह की चेतावनी एक बार फिर अनिल देशमुख ने दी।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बारे में अनिल देशमुख से क्या कहा है, उसकी ‘क्लिप’ मेरे पास है। मजबूरन उसे बाहर निकालना पड़ेगा, इस तरह की चेतावनी फडणवीस ने दी है। इस पर बोलते हुए देशमुख ने कहा कि फडणवीस के पास ऐसी कोई भी क्लिप नहीं है। मुझे पता है, लेकिन अपने ऊपर लगे आरोपों से बचाव करने के लिए वे कुछ भी बोल रहे हैं।

अन्य समाचार