पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक लगाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अनमोलप्रीत सबसे तेज लिस्ट-ए में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘ए’ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में ये कारनामा किया। अनमोलप्रीत ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने १२ चौकों और नौ छक्कों की मदद से पंजाब को नौ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अनमोलप्रीत ने सिर्फ ३५ गेंदों में शतक पूरा किया। लिस्ट ए में यह तीसरा सबसे तेज शतक है। ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जेक ने २९ गेंद में और एबी ने ३१ गेंदों में शतक ठोका था। इससे पहले किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, उन्होंने २००९-१० में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा की ओर से खेलते हुए ४० गेंदों में शतक बनाया था।