सुनील शेट्टी, राहुल देव और ईशा देओल की वेब सीरीज `हंटर-टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसमें एक्टर एकदम अलग लुक में नजर आएंगे। इस लुक में अण्णा ने अपने सभी पैंâस को चौंकन्ना किया है। इस सीरीज में सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम के किरदार में नजर आ रहे हैं। `हंटर-टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ सीरीज ट्रेलर में काफी दमदार एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। ट्रेलर में ईशा देओल के किरदार की भी झलक दिखाई गई है। एक्शन सीन्स के साथ-साथ ट्रेलर में कई डायलॉग्स भी हैं, जो लोगों को पसंद आ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। बता दें कि `हंटर-टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ के ट्रेलर को सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए एक्टर ने एक दमदार कैप्शन भी लिखा है। वेब सीरीज `हंटर-टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ के ट्रेलर के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में सीरीज की स्टार कास्ट नजर आई थी। इस इवेंट में एक्टर एकदम अलग लुक में नजर आए थे। सीरीज का ये ट्रेलर आते ही हर जगह छा गया है।