मुख्यपृष्ठखेलरिटायरमेंट का किया ऐलान

रिटायरमेंट का किया ऐलान

इंग्लैंड टीम के ३७ साल के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है, इन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला साल २०२३ में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। मलान काफी लंबे समय तक आईसीसी टी२० बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-१ की पोजीशन पर काबिज रहे थे। उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है जिसमें उन्हें इंग्लैंड की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला है। साल २०२२ में जब इंग्लैंड की टीम ने टी२० वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उस समय डेविड मलान भी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम की जीत में बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी। अपने संन्यास को लेकर डेविड मलान ने द टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में मैं लगभग सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मैं उस स्तर पर खेलने में कामयाब नहीं हो सका। डेविड मलान ने इंग्लैंड की टीम से कुल २२ टेस्ट मैच खेले जिसमें से १० उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के २ दौरों में खेले जहां उनका औसत सिर्फ ३३ का रहा था। मलान ने टेस्ट क्रिकेट के बारे में कहा कि इस फॉर्मेट में खेलना मेरा बचपन से सपना था। एक समय मैं अच्छा खेल भी रहा था लेकिन लगातार लय को बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सका जो मेरे लिए एक निराशाजनक बात जरूर है क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता था। हालांकि इसके बावजूद मेरे तीनों ही फॉर्मेट खेलना काफी बड़ी बात है।

अन्य समाचार