मुख्यपृष्ठनए समाचारमहिला भवन पर कब्जे के खिलाफ उग्र आंदोलन का एलान ... सामना...

महिला भवन पर कब्जे के खिलाफ उग्र आंदोलन का एलान … सामना में खबर छपने के बाद विधायक गीता जैन ने चेताया

प्रेम यादव / भायंदर
मीरा-भायंदर की महिलाओं के लिए महापौर निवास को महिला भवन में बदलने का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तीकरण और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना था। प्रशासन ने इस भवन का उपयोग महिलाओं की बेहतरी के लिए करने का दावा किया था, लेकिन वास्तविकता इससे उलट नजर आ रही है।
भवन को एक निजी संस्था को अनुबंध के तहत सौंप दिया गया, जिसमें मनपा को संस्था के मुनाफे का २० प्रतिशत हिस्सा देने की शर्त रखी गई थी। हालांकि, वहां प्रशिक्षण लेनेवालों की संख्या बेहद कम होने के कारण मनपा को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार जहां महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है, वहीं मनपा की इस पहल का फायदा केवल निजी संस्था को होता दिख रहा है।
जब यह खबर सामना में प्रकाशित हुई तो विधायक गीता जैन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि यदि महिला भवन को जल्द से जल्द मनपा के अधीन नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगी। विधायक जैन ने ये भी मांग की है कि संबंधित निजी संस्था पर कानूनी कार्रवाई की जाए, जो इस भवन का व्यावसायिक रूप से उपयोग कर रही है। यह मामला अब शहर में चर्चा का विषय बन चुका है और सभी की निगाहें मनपा के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।

 

अन्य समाचार

भीड़