बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर साउथ स्टार्स की लिस्ट में एक नाम सामंथा रुथ प्रभु का भी आता है, जिन्होंने कभी आइटम सॉन्ग तो कभी अपनी अदायगी से लोगों के दिल में खलबली मचाई है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक नामी प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस की बीमारी को उनका एक `चीप पब्लिसिटी स्टंट’ बताया था और उन्हें लेकर काफी कुछ बोला था। अब उस प्रोड्यूसर के कमेंट्स पर एक्ट्रेस ने पलटवार किया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां तेलुगु प्रोड्यूसर, चिट्टीबाबू की बात हो रही है। इतना ही नहीं, चिट्टीबाबू ने सामंथा की बीमारी का भी मजाक उड़ाया और कहा कि ये एक `चीप पब्लिसिटी स्टंट’ है, जिससे फिल्में काम नहीं करेंगी। अब चिट्टीबाबू पर चिढ़कर एक्ट्रेस ने पलटवार किया है। एक्ट्रेस ने गूगल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में सामंथा ने सर्च किया है कि लोगों के कानों से बाल क्यों उगते हैं, इसके पीछे की वजह क्या है? सर्च रिजल्ट्स में लिखा था कि ऐसा उन लोगों के साथ होता है, जिनका टेस्टोस्टेरोन बढ़ा होता है। इस स्क्रीनशॉट के साथ सामंथा ने लिखा-` इफ यू नो यू नो!’