मुख्यपृष्ठनए समाचारसुल्तानपुर लूट कांड का एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में...

सुल्तानपुर लूट कांड का एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में ढेर!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
सुल्तानपुर में 28 अगस्त को दिनदहाड़े हुए लूटकांड का एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ ने एक एनकाउंटर के दौरान उन्नाव में मार गिराया। सोमवार सुबह अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलुहागढ़ा में एसटीएफ के साथ बदमाश की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि अनुज का एक और साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पिछले शुक्रवार को पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 15 किलो चांदी और दो किलो सोना दुकान मालिक को वापस किया।

अनुज प्रताप सिंह यूपी के अमेठी का रहनेवाला था। अनुज भी उन पांच आरोपियों में शामिल था, जो लूट के दौरान भारत ज्वैलर्स की दुकान के अंदर घुसे थे। इस डकैती के एक आरोपी मंगेश यादव को पुलिस पहले ही ढेर कर चुकी है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाति विशेष के आरोपी की हत्या का मामला बता कर हाईप्रोफाइल राजनैतिक मुद्दा बनाया है। 5 सितंबर को मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया था। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को जाति से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में एसटीएफ जाति देखकर जान ले रही है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स तक बता दिया था। अखिलेश यादव ने योगी सरकार में हुए एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा था कि यह सरकार पीडीए वालों की हत्या करवा रही है। अनुज सिंह के काउंटर के बाद उसके पिता धर्मराज सिंह ने कहा कि अब ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया। मेरा बेटा काउंटर में मारा गया, अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हुई। जिन पर 35-40 केस हैं, उनको नहीं मारा जा रहा है। मेरे बेटे अनुज सिंह पर केवल एक मामला था। जो सूरत में दर्ज था। दूसरा मामला सुल्तानपुर का है।

बता दें कि सुल्तानपुर ज्वैलर्स लूट कांड में कुल 14 नामजद और एक अज्ञात शामिल थे। जिसमें से पुलिस ने 9 को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह कोई मार गिराया गया। अभी भी एक-एक लाख के तीन बदमाश-अरबाज, फुरकान और अंकित यादव फरार हैं। तीनों की गिरफ्तारी के लिए अमेठी और सुल्तानपुर पुलिस के साथ ही एसटीएफ लगातार दबिश दे रही है।

अन्य समाचार