दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में हुए गिरफ्तार
आज दोपहर अदालत में किया जाएगा पेश एमसीडी चुनाव में हार से बौखलाई भाजपा
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
केंद्र की भाजपा सरकार विपक्ष के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से बाज नहीं आ रही है। कल उसने विपक्ष पर एक और हमला किया। सीबीआई ने कल देर शाम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के इस कृत्य की देशभर में आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि एमसीडी (म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली) में हार से बौखलाई भाजपा के इशारे पर सीबीआई ने ये कदम उठाया है।
‘आप’ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की देश भर में आलोचना हो रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तुरंत ट्वीट कर कहा कि भाजपा २०२४ में अपनी हार मान चुकी है। सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने कल ८ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। सिसोदिया की यह गिरफ्तारी सबूतों को नष्ट करने के आरोप में हुई है। सिसोदिया को सोमवार को दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा।
कल देर शाम सीबीआई ने किया गिरफ्तार
कल देर शाम सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ८ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आज दोपहर उन्हें अदालत में पेश किया जाएग्गा। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंधों और कई फोन संदेशों के आदान-प्रदान के विवरण सहित अन्य मुद्दों पर सिसोदिया से पूछताछ की। सीबीआई जांचकर्ता सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले पूछताछ के दौरान दोपहर में सिसोदिया को घर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। उस समय ही सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई जाने लगी थी। सिसोदिया सुबह करीब ११.१० बजे सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए थे। इससे पहले भी सिसोदिया को पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने इसे टालने का अनुरोध किया था। इसके बाद, सीबीआई ने उन्हें २६ फरवरी को पेश होने को कहा था। वहीं पूछताछ से पहले खुद सिसोदिया ने भी खुद की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया के ‘करीबी सहयोगी’ दिनेश अरोड़ा के इकबालिया बयान, साउथ लॉबी के कथित सदस्यों और नीति को अपने पक्ष में कराने वाले नेताओं व शराब कारोबारियों के समूह से मिली जानकारी के आधार पर उपमुख्यमंत्री से विस्तृत पूछताछ की। आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की दिल्ली सरकार की नीति से कुछ डीलरों को फायदा पहुंचा।
आज दोपहर अदालत में सिसोदिया को करेगी पेश
आरोप है कि इन लोगों ने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया था। सीबीआई के अनुसार यह भी आरोप है कि आबकारी नीति में बदलाव, लाइसेंसधारकों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-१ लाइसेंस का विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गई । नेताओं ने की गिरफ्तारी की आलोचना पंजाब के सीएम भागवत मान ने कहा, ‘झूठे केस में सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। स्कूल बनाने वाले को बीजेपी जेल भेज रही है। कोई भी देश के लिए बोलेगा उसकी गिरफ्तारी होगी। बीजेपी हमारी टीम को तोड़ना चाहती है।’ सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया गया है। मनीष सिसोदिया ने देश की सेवा की है। लेकिन करोड़ों लूटने वाले लोग बाहर घूम रहे हैं।’ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह तानाशाही की इंतेहा है, वहीं भाजपा की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आई है।