कल पेरिस ओलिंपिक २०२४ का १२वां दिन था। विनेश फोगाट मामले को लेकर कल का दिन भारत के लिए खेल इतिहास में काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। भारत ने अब तक ३ मेडल जीते हैं। नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को ग्रुप-बी क्वालिफिकेशन के पहले प्रयास में ८९.३४ मीटर का शानदार थ्रो फेंककर पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में एंट्री की। लेकिन इसी बीच मेडल को लेकर हिंदुस्थानियों की उम्मीदों को एक और झटका मिला। दरअसल, भारतीय महिला टेबल टेनिस में जर्मनी ने ३-१ से हराया। जर्मनी ने ये मैच ३-१ से अपने नाम किया। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ को इस मुकाबले में हार मिली।