मुख्यपृष्ठनए समाचारडोंबिवली में फिर धमाका...चाइनीज स्टॉल में लगी आग...नौ लोग घायल

डोंबिवली में फिर धमाका…चाइनीज स्टॉल में लगी आग…नौ लोग घायल

सामना संवाददाता / कल्याण

डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट का मामला अभी गरम ही है कि एक बार फिर धमाका हुआ है। इस बार दत्तनगर इलाके में कल शाम एक चाइनीज स्टॉल में धमाका हुआ है। धमाके के बाद भीषण आग लगने से नौ लोग घायल हो गए। यह दुकान ईश्वर हॉस्पिटल के पास स्थित है।
आग कल शाम करीब ५ बजे लगी जब कुछ लोगों ने बंद दुकान से धुआं निकलते देखा। दुकान का शटर खोलते ही अंदर रखे गैस सिलिंडर में धमाका हो गया, जिससे वहां मौजूद लोग बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। दमकल विभाग के अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया कि आग को जल्दी बुझा लिया गया था, लेकिन दुकान को बचाया नहीं जा सका। घायलों में सांगरली के रहने वाले ५० वर्षीय राजू राजभर, सोनारपाड़ा के ४२ वर्षीय अरुण अहिरे, ३४ वर्षीय दिनेश सेठ, ३१ वर्षीय जगदीश अर्ज, क्रांति नगर के ४४ वर्षीय समाधान और दिवा के विजय दास शामिल हैं, जिन्हें नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शास्त्री नगर अस्पताल की मुख्य चिकित्सक अधिकारी सुहासिनी बेडेकर ने बताया कि ३८ वर्षीय साई नाथ कुसलक, ५७ वर्षीय सतीश कलस्कर और २३ वर्षीय अमित जाडेकर को शास्त्री नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बॉयलर ब्लास्ट में पति-पत्नी को २ दिन की कस्टडी
बॉयलर ब्लास्ट मामले में कंपनी की तीसरी पार्टनर और उनके पति को पुलिस ने बुधवार को कल्याण कोर्ट में पेश किया। वकीलों के बीच लंबी बहस के बाद कोर्ट ने दोनों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

अन्य समाचार