मुख्यपृष्ठखेलरिंकू की एक और फिनिशिंग पारी

रिंकू की एक और फिनिशिंग पारी

जिस मैच में रिंकू सिंह खेल रहे हो, उसमें चौके छक्के की बरसात न हो भला ये कैसे संभव है। यूपी टी-२० लीग में बीती रात मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स की टक्कर थी। रिंकू सिंह ने ऐसे वक्त में मैदान पर एंट्री मारी जब उनकी टीम मुश्किल में थी। १५३ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए सिर्फ ५४ रन पर टॉप ऑर्डर डग आउट लौट चुका था। जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन जहां रिंकू सिंह खड़े हो जाते हैं, वहां असंभव भी संभव लगने लगता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लगातार दूसरे मैच में नाबाद लौटते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने हालात के मुताबिक संभलकर बल्लेबाजी की। क्रीज पर वक्त गुजारा। ३५ गेंद खेलकर नाबाद ४८ रन बनाए। १३७.१४ की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। रिंकू सिंह ने एकबार फिर साबित कर दिया कि उन्हें गियर शिफ्ट करना आता है। वह छह गेंदों में लगातार छह छक्के मारने की काबिलियत रखते हैं तो विपरित हालातों में सिंगल-डबल लेकर गेम चलाना भी जानते हैं। एक अच्छे फिनिशर से यही तो उम्मीद होती है।

अन्य समाचार

एक हैं हम