कोरोना वायरस ने समूची दुनिया को अपने खौफ से हिलाकर रख दिया था। इस वायरस ने लोगों के भीतर एक डर पैदा कर दिया था। हालांकि, चार साल पहले आई इस महमारी से सभी लोग उभर रहे हैं लेकिन महामारी का खौफ आज भी सभी के दिल में हैं। यहां तक कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने युद्ध और महामारी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, `वैश्विक अशांति जल्द ही एक बड़े युद्ध में बदल सकती है। ऐसा होने से हम बच भी गए तो बहुत अधिक संभावना है कि अगले २५ सालों में एक और महामारी आएगी।’ एक बातचीत में गेट्स ने संयुक्त राज्य अमेरिका का हवाला देते हुए कहा, `जिस देश से दुनिया को नेतृत्व और आदर्श बनने की उम्मीद थी, वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।’
बिल गेट्स के लिए भविष्य की महामारी के दौरान मुख्य प्रश्न यह होगा कि क्या दुनिया कोविड-१९ जैसे खतरे के लिए पहले से बेहतर तरीके से तैयार है। बिल गेट्स ने कहा, `जिस देश से दुनिया को नेतृत्व करने और मॉडल बनने की उम्मीद थी वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।’ अपनी २०२२ की किताब `अगली महामारी को कैसे रोकें’ में गेट्स ने २०२० में महामारी से लड़ने की तैयारियों की कमी के लिए अलग-अलग देशों की सरकारों की आलोचना भी की थी। गेट्स ने दुनिया भर के देशों के लिए महामारी से निपटने के कुछ सुझाव भी दिए हैं।’