सुरेश एस डुग्गर / जम्मू
कश्मीर में भी श्रद्धा हत्याकांड दोहराए जाने की खबर है। कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के सोइबग इलाके में पिछले चार दिनों से लापता एक लड़की को कथित रूप से टुकड़ों में काटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बडगाम पुलिस ने मोहनपोरा ओमपोरा निवासी अब्दुल अजीज वानी के पुत्र शब्बीर अहमद वानी के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति को ३० वर्षीय अविवाहित की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने सोइबग के मोहनपोरा (ओमपोरा) में स्थित अपने घर पर इस युवती का पहले सिर काट दिया फिर शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और बडगाम में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।
पुलिस ने कहा कि कारपेंटर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि उसने लड़की की हत्या की है और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए हैं और रेलवे पुल ओमपोरा और सेबडेन जैसे विभिन्न स्थानों पर ठिकाने लगा दिए हैं, जहां से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को बरामद किया गया है। पुलिस ने बीती रात शव के सभी टुकड़े बरामद कर लिए।