हाल ही में फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर नेपाल में माहौल गर्म हो गया था। पर आगामी शुक्रवार को एक फिल्म रिलीज होने जा रही है जो हिंदुस्थान और नेपाल के संयुक्त प्रयास से बनी है। इस फिल्म का नाम ‘परस्त्री’ है। यह एक हॉट इरॉटिक थ्रिलर फिल्म है, जो हिंदी और नेपाली दोनों भाषाओं में रिलीज हो रही है। मानवीय रिश्तों की जटिलताओं, विवाहेत्तर संबंधों से पैदा होने वाली परेशानियों, प्यार में मिलने वाले धोखे और काम वासना की पृष्ठभूमि में रची गई फिल्म ‘परस्त्री’ के प्रमोशन के लिए नेपाली कलाकार मुंबई में हैं। इस फिल्म में शिल्पा मास्के, कोशिश छेत्री और गौरव बिष्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। शर्मिला पांडे और पुष्पाराज टी. न्यौपाने द्वारा निर्मित फिल्म का निर्माण डीएस डिजिटल और नेंदी क्रिएशन्स के बैनर तले किया गया है। निर्देशक सूरज पांडे हैं। नेपाली अभिनेत्री शिल्पा मास्के ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि ‘परस्त्री’ हिंदी और नेपाली दोनों भाषाओं में एक साथ रिलीज होने जा रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि नेपाली दर्शकों के साथ-साथ हिंदुस्थानी दर्शकों को भी यह फिल्म काफी पसंद आएगी। नेपाली अभिनेता गौरव बिष्ट ने कहा कि इस फिल्म में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह फिल्म आगामी ३० जून को दुनिया भर के ५०० से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। निर्माता पुष्पराज टी. न्यौपाने इस फिल्म के निर्माण को भारत और नेपाल के बीच सिनेमाई संबंधों में मील का पत्थर का दर्जा देते हैं।