बॉलीवुड दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी को-एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह के उस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने भारत में एक्टिंग इंस्टीट्यूट्स को दुकानें बताया था। उन्होंने कहा कि रत्ना को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि क्या वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बारे में भी यही बात कहेंगी? एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर (जो अपना खुद का एक्टिंग स्कूल भी चलाते हैं) ने रत्ना पाठक के कमेंट पर खुलकर बात की और कहा कि उन्हें उनके सामने कुछ भी सही ठहराने की जरूरत महसूस नहीं होती। रत्ना के विचारों के बारे में पूछे जाने पर अनुपम ने कहा, ‘मुझे इस पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। ये उनका अपना नजरिया है। मैं नसीर (नसीरुद्दीन शाह) का भी एक इंटरव्यू देख रहा था। वो भी यही कह रहे थे।’ एक्टर ने बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वे दोनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं, क्या वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा को दुकान कहेंगे’? अनुपम ने अपनी हैरानी जाहिर करते हुए कहा, ‘क्या ये कमेंट कड़वाहट की वजह से की गई थी, उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी आप इसलिए भी बात बोलते हैं, ताकि वो सवाल बन सके कोई।’