मुख्यपृष्ठग्लैमरअनुष्का के बजे कान

अनुष्का के बजे कान

हाल ही में अनुष्का शर्मा मुंबई में एक और अवॉर्ड शो में नजर आईं। उन्हें उस अवॉर्ड फंक्शन में खूबसूरत ड्रेस में देखा गया, जो पपाराजी के लिए पोज दे रही थीं। अनुष्का ने इवेंट में एक काले रंग की सिलवाया ड्रेस पहनी थी और इसे एक नेकलेस के साथ पहना था। जैसे ही वह रेड कार्पेट पर पहुंचीं, फोटोग्राफर्स ने उनका नाम लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया और उन्हें ‘मिसेज कोहली’ कहकर बुलाने लगे। इस पर अनुष्का के फैंस नाराज हो गए। अनुष्का के अवॉर्ड फंक्शन में आते ही उन्हें पपाराजी की बातों और उनकी हरकतों पर हंसी आ गई और उन्होंने कहा, आराम करो, तुम सब क्यों चिल्ला रहे हो? इंतजार करो। मेरे कान थक गए हैं। मैं कल से चिल्लाने से उबर नहीं पाई हूं। जब फोटोग्राफर्स ने कहा कि वे ऐसे फंक्शन में उन्हें मिस करते हैं, तो वह हंस पड़ीं और कहा ‘मेरे कान बज रहे हैं।’

अन्य समाचार