मुख्यपृष्ठनए समाचार‘मेरे पिता की विरासत को कोई भी आगे बढ़ा सकता है’ -सुप्रिया...

‘मेरे पिता की विरासत को कोई भी आगे बढ़ा सकता है’ -सुप्रिया सुले

सामना संवाददाता / मुंबई
कुछ दिन पहले शरद पवार ने रोहित पवार को लेकर बयान दिया था। उस बयान में शरद पवार ने कहा था कि रोहित ने कभी पद की उम्मीद नहीं की थी। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद रोहित ने अच्छा काम किया। उसने पद की अपेक्षा नहीं की थी। शरद पवार ने ऐसा बयान दिया था कि रोहित पहले पांच साल आपकी सेवा करें और अगले पांच साल महाराष्ट्र की सेवा करें, इस बारे में सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है। अगर रोहित पवार, शरद पवार की विरासत को आगे बढ़ाएंगे तो मुझे क्यों आपत्ति होगी? ऐसा सुप्रिया सुुले ने कहा। उन्होंने कहा कि अगर रोहित पवार मुख्यमंत्री बनते हैं या शरद पवार की विरासत को आगे बढ़ाते हैं तो मेरी आपत्ति का कारण क्या है? सुप्रिया सुले ने कहा कि मेरे पिता की विरासत को कोई भी आगे बढ़ा सकता है। कर्जत जामखेड में शरद पवार द्वारा रोहित पवार को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने उक्त जवाब दिया।

अन्य समाचार