मुख्यपृष्ठअपराधगंजेड़ियों पर एपीएमसी पुलिस की नकेल, ५ को हुई जेल...

गंजेड़ियों पर एपीएमसी पुलिस की नकेल, ५ को हुई जेल…

गोविंद पाल / नई मुंबई
नई मुंबई की एपीएमसी पुलिस ने दो ५ ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में नशे का व्यापार कर युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते थे। दरअसल, एपीएमसी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कोपेरिगांव में मंदिर के पीछे गंजा बेंचने और खरीदने के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिसके पश्चात एपीएमसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तनवीर शेख ने एक टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा तो वहां पर चार लोग संस्यादपक नजर आए । पुलिस ने उनकी छानबीन की तो उनके पास गांजा मिला, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब उन लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उनके इस गोरखधंधे में एक महिला भी शामिल है, जिसके पश्चात पुलिस ने उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस अब उन लोगों से इस बात की जानकारी लेने में जुटी है कि वे यह गांजा कहां से लाकर कहां-कहां बेंचते थे और कब से वे लोग इस व्यवसाय में शामिल हैं। साथ ही उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।

अन्य समाचार