अगर कोई आम शख्स लोगों को हेल्थ टिप्स देने लगे तो डॉक्टरों का नाराज होना स्वाभाविक है क्योंकि ये उनके क्षेत्र में घुसपैठ जो हुई। अब इसी कारण से साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन की सलाह दी और इसका इस्तेमाल करते हुए खुद की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के सामने आने के बाद डॉ. एबी फिलिप्स ने एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद सामंथा ने डॉक्टर को असभ्य बताते हुए कहा कि वे सलीके से अपनी बात रख सकते थे। अब डॉ. फिलिप्स ने एक्ट्रेस से माफी मांगते हुए कहा है कि मैं गलत डॉक्टर्स से सामंथा को छुटकारा दिलाना चाहता हूं, जो अपने लाभ के लिए उन्हें गलत सुझाव दे रहे हैं।