तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर आकाश दीप बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली इनिंग में जब बल्ला लेकर मैदान पर उतरे तो ४ चौके जड़ दिए। ये चारों ही चौके उन्होंने बांग्लादेश के बेस्ट बॉलर हसन महमूद के खिलाफ जड़े थे। इस बात से झुंझलाए हसन एक गलती कर बैठे। दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप को हसन महमूद की थ्रो लगी, जब वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन चेपॉक में बल्लेबाजी कर रहे थे। आकाशदीप ने गेंद को मिड-ऑन पर मारा और सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन उनके साथी रविचंद्रन अश्विन ने गेंद को वापस भेज दिया। महमूद ने बल्लेबाज के छोर पर थ्रो किया, लेकिन दिशाहीन गेंद आकाश दीप की पीठ पर लगी। जैसे ही उन्हें पीठ पर गेंद लगी वो दर्द से तिलमिला उठे। हालांकि, हसन तुरंत माफी मांगने के अंदाज में आ गए क्योंकि उनसे गलती हो गई थी।