कुछ ज्योतिषाचार्य सुर्खियां पाने के लिए कुछ भी भविष्यवाणी कर डालते हैं। नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने हाल ही में सगाई की है। यह उनकी दूसरी शादी है। बस एक ज्योतिषी ने शादी के पहले ही तलाक की भविष्यवाणी कर डाली। चैतन्य की पहली पत्नी समांथा प्रभु थीं। बहरहाल, अब अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलीपाला के अलग होने की भविष्यवाणी करने को लेकर शिकायत दर्ज होने के बाद वेणुस्वामी नामक ज्योतिषी ने माफी मांगी है। वेणुस्वामी ने कहा था कि २०२७ के अंत में ‘किसी महिला’ की वजह से दोनों का रिश्ता टूट जाएगा। इसके बाद तेलुगू फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने वेणुस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।