लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग से जहां सारी दुनिया हतप्रभ है, वहीं पैरिस हिल्टन, ब्रिटनी स्पीयर्स, दुआ लीपा, मैंडी मूर सहित कई कलाकारों के घर आग में जलकर खाक होने के बाद अब खबर आई है कि मशहूर पैâशन डिजाइनर नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता की ननद चिन्मया मिश्रा का घर भी इस आग में जलकर राख हो गया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा कि मेरी ननद और उनके परिवार ने पैसिफिक पैलिलेडस की आग में अपना घर खो दिया है। हालांकि, उनकी ननद और उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन ननद की १६ साल की बेटी ने खुद की मदद के लिए पैसे जुटाने शुरू कर दिए हैं। मसाबा ने डिटेल शेयर करते हुए लोगों से मदद की अपील की है। वहीं, उनके एक्टर पति सत्यदीप मिश्रा ने लिखा, ‘रातोंरात अपने घर और सामान को खोना अकल्पनीय है।’