ठाणे। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने आज शिवसेना भवन से कल्याण लोकसभा निरीक्षक के रूप में बाबाजी शिंदे की नियुक्ति की घोषणा की। इस मौके पर शिवसेना नेता सांसद संजय राऊत, विनायक राऊत, अरविंद सावंत, अनिल देसाई भी मौजूद थे। इस मौके पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी के लिए निरीक्षक का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है और वह आपको दे रहे हैं क्योंकि पार्टी के प्रति आपकी अपार निष्ठा के कारण आप इसे कुशलतापूर्वक संभालेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है, तो वहीं बाबाजी शिंदे ने कहा कि हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से वो १४ वर्षों तक दादर-नायगांव में शाखा प्रमुख रहे और मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के समय उन्होंने भारतीय खाद्य निगम की सदस्यता का प्रबंधन किया था। उन्होंने कहा कि वे हर चुनावों के दौरान लोकसभा और विधानसभा प्रचार प्रमुख का पद संभाल चुके हैं, इसलिए अपने विशाल अनुभव, पार्टी की वफादारी और पार्टी के मिशन वक्तव्य और उद्धवजी ठाकरे द्वारा दिखाए गए विश्वास के बल पर काम करेंगे। इस मौके पर उन्होंने विश्वास जताया कि कल्याण लोकसभा के सभी पदाधिकारियों और शिवसैनिकों के सहयोग से संगठन का विस्तार और मजबूती से होगा। चूंकि कल्याण लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे सांसद हैं, ऐसे में बाबाजी शिंदे के लिए यह बड़ी चुनौती मानी जा रही है।