मुख्यपृष्ठनए समाचारक्या वोट के लिए आ रहे हैं नोट? ...अब ठाणे में मिले...

क्या वोट के लिए आ रहे हैं नोट? …अब ठाणे में मिले ३ लाख ८८ हजार रुपए 

सामना संवाददाता / ठाणे
पिछले कुछ दिनों से नोट मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों से नोटों की बरामदगी हो चुकी है, जिसके बाद पहले मुंबई और अब ठाणे से भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं। ठाणे के माजीवाड़ा में निरीक्षण के दौरान एक कार में से ३ लाख ८८ हजार की नगदी पाई गई, उसे जब्त किया गया। अब निर्वाचन आयोग की ओर से इस बात की जांच की जा रही है कि यह नगदी किसकी है और कहां से आई है? वहीं क्या वोट के लिए नोट मंगाए जा रहे हैं? ऐसा सवाल भी खड़ा हो रहा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए ठाणे जिला निर्वाचन आयोग सावधानी बरत रहा है। इसके लिए जिला नोडल अधिकारी, विधानसभावार नोडल अधिकारी, उड़नदस्ते और निगरानी टीमें नियुक्त की गई हैं।  इस टीम के जरिए नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान जांच में पता चला कि ठाणे के माजीवाड़ा नाका पर एक कार में ३ लाख ८८ हजार वैâश ले जाया जा रहा था, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
आचार संहिता उल्लंघन के २ मामले दर्ज   
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ठाणे जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सूत्रों ने बताया कि मीरा-भायंदर में  सामान वितरित किए जाने की शिकायत मिलने के बाद आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे।

अन्य समाचार