२०१७ में आधी रात को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट कर शादी के लिए प्रपोज करनेवाली डेनियल वेट इंग्लैंड की महिला ऑलराउंडर विकेटकीपर बैटर हैं। अपनी विध्वंसक बैटिंग के लिए मशहूर और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की करीबी दोस्त डेनियल ने समलैंगिक विवाह कर लिया। डेनियल ने लंदन में काबसे फुटबॉल क्लब की हेड जॉर्ज हॉज से शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मिस्टर एंड मिसेज। साथ ही शादी की तारीख २२.०८.२०२४ भी बताई। बता दें कि इस कपल ने २०२३ में अपने प्यार का इजहार करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था, जबकि इसी साल सगाई की थी। विवाह की तस्वीरें वेट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही बधाइयों का तांता लग गया।