मुख्यपृष्ठखेलअर्जुन: दि राइजिंग स्टार!

अर्जुन: दि राइजिंग स्टार!

अर्जुन तेंदुलकर, बस नाम ही काफी है। आईपीएल-२०२३ में ये नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने अभी तक अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। अपनी यॉर्कर और बाउंसर से तो अर्जुन ने ध्यान खींचा है लेकिन एक पहलू है जिसे कमजोरी माना जा रहा। ये है उनकी रफ्तार और इसे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने। बता दें कि अर्जुन की गेंदों की कम रफ्तार लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है और एक्सपर्ट भी ये कह चुके हैं कि अर्जुन को सफलता हासिल करने के लिए रफ्तार में थोड़ी बढ़ोतरी करने की जरूरत है। इसका जिम्मा अब शेन बॉन्ड ने उठाया है, जो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच भी हैं। अपने वक्त के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक बॉन्ड क्रिकेटर बनने से पहले पुलिस की नौकरी करते थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई की हार के बाद प्रेस कॉन्प्रâेंस में बॉन्ड से अर्जुन की गेंदबाजी को लेकर सवाल हुआ। कीवी दिग्गज ने युवा गेंदबाज के प्रदर्शन को सराहा और कहा कि टीम मैनेजमेंट ने अर्जुन से जो करने को कहा था, वह उन्होंने सही से किया। बॉन्ड ने साथ ही माना कि अर्जुन की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है और इस पर वह खुद उनके साथ मिलकर काम करेंगे, लेकिन अर्जुन के अभी तक के प्रदर्शन से टीम और कोच खुश हैं। ऐसे में यह कहना कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी कि आनेवाले दिनों में अर्जुन क्रिकेट की दुनिया में एक राइजिंग स्टार के तौर पर उभरते नजर आएंगे।

अन्य समाचार