मुख्यपृष्ठअपराधभिवंडी में धराया हथियारों का सौदागर...देशी पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद

भिवंडी में धराया हथियारों का सौदागर…देशी पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद

सामना संवाददाता / भिवंडी

भिवंडी शहर के गैबीनगर इलाके में स्थित ताज होटल के पास एक रहिवासी इमारत में ठाणे शहर अपराध शाखा की पुलिस ने छापा मारकर हथियारों के सौदागर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के मुताबिक, ठाणे शहर की अपराध शाखा पुलिस ने स्थानीय गैबीनगर में स्थित ताज होटल के नजदीक अनिस कॉम्प्लेक्स, तल मंजिला स्थित एक रूम में 23 मई को सवा आठ बजे रात्रि के दरम्यान छापामार कर एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसके पास से 35 हजार रुपए कीमत का एक देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने ठाणे शहर अपराध शाखा के सहायक पुलिस उप निरीक्षक राजेंद्र रामचंद्र निकम की शिकायत पर युवक के खिलाफ भारतीय हथियार कायदा कलम 3 (25) सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1), 135 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि गिरफ्तार युवक यह पिस्तौल कहां से खरीदा और किस लिए खरीदा है? साथ ही पुलिस अरेस्ट युवक के पुराने इतिहास की खोज ठाणे शहर अपराध शाखा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक जगदीश गावत ने शुरू की है।

अन्य समाचार