जम्मू। पुंछ आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सैन्य सुरक्षा और बढ़ा दी गई ह। सेना के पीआरओ जम्मू लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि आतंकी हमलों रोकने और विफल करने के लिए कड़ी रणनीति तैयार की गई है। घाटी में अब सैन्य वाहनों के मूवमेंट के दौरान हर 2 किलोमीटर पर मिलिट्री पुलिस चेक पोस्ट होगा। इसके साथ ही रोड ओपनिंग के क्लीयरेंस के बिना सेना के वाहनों का मूवमेंट नहीं होगा।इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।
नई रणनीति के अनुसार सैन्य वाहनों के मूवमेंट के दौरान हर दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर मिलिट्री चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। ये मिलिट्री चैकपोस्ट हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे जिससे आतंकियों की साजिश को नाकाम करने में मदद मिलेगी।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि 20 अप्रैल का हमला एक सुनियोजित हमला था जिसे तीन से पांच आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया गया था। दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने पहले इलाके का मुआयना किया, इलाके को समझा और फिर हमले की जगह चुनी।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि अब तक 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि एक मॉड्यूल के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें वे व्यक्ति भी शामिल हैं जिन्होंने सामग्री (हथियार, गोली बारूद, विस्फोटक’ आतंकवादियों को पनाह देने के साथ ही एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए उनका मार्गदर्शन किया।’’